कितने प्रकार के होते हैं Education Loan? जानिए इनके फायदे और आवेदन का तरीका

Education Loan में लचीली पुनर्भुगतान अवधि होती है। आप 15 साल की अवधि तक भी अपना लोन चुका सकते हैं।
Education Loan: एजुकेशन सेक्टर में महंगाई काफी तेजी से बढ़ रही है। प्रोफेशनल कोर्सेस ही नहीं, बल्कि बच्चों के स्कूल की फीस भी काफी महंगी हो गई है। पेरेंट्स के लिए अपने बच्चों को हायर एजुकेशन कराना काफी महंगा पड़ रहा है। ऐसे में कई लोग एजुकेशन लोन का सहारा लेते हैं। एजुकेशन लोन में स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के खर्च के लिए बैंक से लोन लेता है और जब स्टूडेंट्स की जॉब लग जाती है, उसके बाद यह कर्ज ईएमआई के रूप में धीरे-धीरे चुकाना होता है। आज हम आपको बताएंगे कि एजुकेशन लोन कितने तरह के होते हैं और इसके क्या फायदे हैं।PauseUnmute

4 तरह के होते हैं एजुकेशन लोन

अंडरग्रेजुएट लोन्स : हाई स्कूल के बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए यह लोन ले सकते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट लोन्स : अंडरग्रेजुएट की पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई के लिए यह लोन ले सकते हैं।

प्रोफेशन एडवांसमेंट लोन्स : स्किल्स, सर्टिफिकेशन और प्रोफेशन को आगे ले जाने के लिए बने कोर्सेस के लिए।

पेरेंट्स लोन : पेरेंट्स अपने बच्चों की एजुकेशन के लिए पेरेंटल लोन ले सकते हैं।

एजुकेशन लोन के फीचर्स

1. एजुकेशन लोन के तहत 1 करोड़ रुपये तक का कर्ज लिया जा सकता है।

2. इसमें लचीली पुनर्भुगतान अवधि होती है। आप 15 साल की अवधि तक भी अपना लोन चुका सकते हैं।

3. स्टूडेंट भारत और विदेश कहीं भी पढ़ाई के लिए लोन ले सकते हैं।

4. कुछ कर्जदाता विदेश में पढ़ाई के लिए वीजा मिलने से पहले ही कर्ज का कुछ अमाउंट दे देते हैं।

5. एजुकेशन लोन में महिला स्टूडेंट्स और बैंक कर्मचारियों के बच्चों को डिस्काउंट भी मिलता है।

6. कोर्स पूरा होने के 1 साल बाद तक रिपेमेंट की जरूरत नहीं होती है।

आवेदन का ऑनलाइन तरीका

स्टेप 1: अपनी पसंद के संबंधित बैंक की वेबसाइट खोलें।

स्टेप 2: वेबसाइट से एजुकेशन लोन सेक्शन पर जाएं।
स्टेप 3: आवेदन पत्र को सभी आवश्यक जानकारी के साथ भरें।
स्टेप 4: सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान प्रमाण, पता प्रमाण और शैक्षणिक दस्तावेज सबमिट करें।
स्टेप 5: इसके बाद बैंक आपके आवेदन का वेरिफिकेशन करेगा। संतुष्ट होने पर, यह राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर देगा।

आवेदन का ऑफलाइन तरीका

स्टेप 1: अपने संबंधित बैंक की आधिकारिक शाखा पर जाएं।
स्टेप 2: एजुकेशन लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मांगे।
स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म को आवश्यक व्यक्तिगत विवरणों से भरें।
स्टेप 4: वेरिफिकेशन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ एप्लीकेशन फॉर्म सबमित कर दें।
स्टेप 5: बैंक आपके आवेदन का वेरिफिकेशन करेगा और संतुष्ट होने पर राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Source : https://www.indiatv.in/paisa/my-profit/how-many-types-of-education-loan-are-there-know-their-benefits-and-method-of-application-2025-03-09-1118857

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *